Friday, April 16, 2021

REET Exam Kab Hoga 2021? | रीट का एग्जाम कब होगा?

 

REET Exam Kab Hoga 2021? | रीट का एग्जाम कब होगा?

25 अप्रैल 2021 को प्रस्तावित होने वालि राजस्थान रीट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान बोर्ड (RBSE) से मिली जानकारी के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मौका देने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से किए ऐलान को पूरा करने के लिए रीट परीक्षा को स्थगित किया गया है। अब यह परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी।

राजस्थान बोर्ड ने रीट परीक्षा स्थगित होने के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें बताया गया है कि बजट सत्र में विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की गई है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक प्रो. डॉ डीपी  जारोली ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बोर्ड शीघ्र ही आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका देगा। इसकी तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा अब 20 जून (रविवार) को होगी।

RBSE का नोटिस यहां देख सकते हैं-

REET Exam Kab Hoga 2021

REET Ka Exam Kab Hoga?

इससे पहले उम्मीद जताई गई थी कि REET Exam Kab Hoga 2021 के आयोजन तिथि पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 मार्च को इस कमेटी का गठन तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी थी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जैन समाज की ओर से 25 अप्रैल को महावीर जयंती होने के चलते इस दिन रीट परीक्षा न आयोजित करने की पुरजोर मांग की जा रही है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भी महावीर जयन्ती के दिन यह परीक्षा न करवाने के लिए कह चुका है।

राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जैन समाज की भावनाओं से अवगत कराते हुए महावीर जयंती के दिन परीक्षाएं आयोजित नहीं करने की मांग की थी। अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कटारिया ने राजस्थान समग्र युवा परिषद द्वारा उन्हें दिये ज्ञापन पर अनुशंसा के साथ मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ साथ अल्पसंख्यक आयोग में जैन समुदाय को प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग की। उन्होंने महावीर जयंती पर परीक्षाएं नहीं कराने की भी मांग की थी।

यह भी पढ़ें:

Arid Forest Research Institute Recruitment 2021

REET Se Jude mukhiy Badlaw:

  • बीएसटीसी वाले ही शामिल होंगे। बीएड वाले शामिल नहीं। क्योंकि बीएड वालों को लेवल-1 का शिक्षक बनने के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होता है। प्रदेश में इसकी कोई संस्था नहीं।
  • पहले रीट के लिए स्नातक में 50% अंकों के साथ बीएड जरूरी था। अब बीएड के साथ स्नातक या पीजी में किसी भी एक में 50% अंक होने चाहिए। 
  • पहले भर्ती की मेरिट में लेवल-2 में रीट-आरटेट में अंकों का 70% व स्नातक के अंकों का 30% वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी। अब शिक्षक भर्ती में लेवल-2 में रीट-आरटेट के अंकों का 90% व स्नातक के अंकों का 10% वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी।
  • पहले रीट में राजस्थान के जीके को प्राथमिकता नहीं थी। एनसीटीई के सिलेबस के आधार पर ही रीट का सिलेबस तय था। अब रीट में प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, कला संस्कृति, इतिहास से जुड़े सवाल होंगे। 
  • कॉमर्स स्ट्रीम से बीए करने वाले भी रीट दे सकेंगे। इन्हें रीट लेवल-2 में सोशल स्टडीज विषय में शामिल किया जाएगा।

पात्रता अंकों में 5 से 20 फीसदी तक की छूट

REET Exam Kab Hoga 2021 में कई वर्गों को पात्रता अंकों में छूट दी गई है। आदेश के मुताबिक रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी अंकों तक की रियायत मिलेगी। रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक इस प्रकार निर्धारित किए गए है।

सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

सामान्य प्रश्न (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Reet Exam mai Current Affairs hai kya?

Rajasthan Reet Exam me current affairs Normal aata hai.

अंशविषयकुल सं। सवालों केकुल मार्कसमयांतराल
भाग Iबाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाग द्वितीयभाषा I (हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और गुजराती)3030
भाग IIIभाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती)3030
भाग IVगणित3030
भाग वीवातावरण का अध्ययन3030
संपूर्ण1501502 घंटे और 30 मिनट

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home